केदारनाथ धाम पहुंचे DGP अभिनव कुमार, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा, दिए निर्देश
किसी भी प्वाइंट पर न होने दें अनावश्यक भीड़: DGP
-
भीड़ प्रबन्धन एवं प्रभावी लाइन व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश
Chardham Yatra 2024: रविवार को पुलिस महानिदेशक (DGP) अभिनव कुमार सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए केदारनाथधाम पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व्यवहार करने के निर्देश दिए।
DGP ने कहा कि केदारनाथ धाम मन्दिर परिसर में 50 मीटर की दूरी पर वीडियोग्राफी एवं सोशल मीडिया रील्स बनाने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मन्दिर दर्शन के लिए आये श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। उन्होंने कहा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऐसे में इस बात का ध्यान अवश्य रहे कि किसी भी प्वाइंट पर अनावश्यक भीड़ न हो। भीड़ प्रबन्धन एवं प्रभावी लाइन व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस बल के साथ संवाद स्थापित कर व उनकी ब्रीफिंग कर सभी को पूर्ण निष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।
केदारनाथ धाम पहुंचे DGP अभिनव कुमार ने कहा कि केदार धाम के कपाट खुले हुए दस दिन हो गए हैं। यात्रा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने मैं स्वयं आया था। अभी तक प्रतिदिन तीस हजार से भी अधिक श्रद्धालु दर्शन करके जा रहे हैं। निश्चित रूप से यहां पर जो भी मंदिर व्यवस्था से जुड़ी हुई सारी एजेंसियां हैं, बद्री केदार मंदिर समिति, जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ, आईटीबीपी, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, सूचना विभाग है, सारी टीमें जिस तालमेल के साथ कार्य कर रही हैं, यह एक बहुत अच्छा उदाहरण है। भारी भीड़ के दबाव को देखते हुए हमारी कोशिश रहेगी कि यहां पर पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए जिससे यात्रियों के लिएऔर बेहतर से बेहतर व्यवस्था कर सकें।
DGP के दौरे के मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा अविनाश वर्मा, चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत सहित पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान मौजूद रहे।