डेंगू अलर्ट: स्वास्थ्य सचिव ने जिलाधिकारियों को लिखा पत्र, डेंगू से निपटने को अलर्ट रहने के निर्देश

DEHRADUN: डेंगू (DENGUE) के मद्देनजर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने राज्य के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित करते हुए कहा है कि डेंगू (DENGUE) के उपचार एवं रोकथाम में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक किसी भी रोगी में डेंगू रोग की पुष्टि की सूचना किसी भी जनपद से प्राप्त नहीं हुई है।

स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही डेंगू (DENGUE) रोग के प्रसारण की संभावना बढ़ जाती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू रोगियों के समुचित उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालयो से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक उपचार प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। जुलाई महीने की शुरुआत से चिकित्सालयों में डेंगू रोग के लक्षण से संबंधित रोगी उपचार के लिए आने लगते हैं।

उन्होंने बतया कि कतिपय माध्यमों से यह संज्ञान में आ रहा है की डेंगू रोग जैसे लक्षणों के साथ कुछ रोगी चिकित्सालयों में आ रहे हैं, हालांकि वर्तमान समय तक किसी भी रोगी में डेंगू (DENGUE) रोग की पुष्टि की सूचना किसी भी जनपद से प्राप्त नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलाधिकारी अपने स्तर से अपर जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारियों को संबंधित चिकित्सालयों में डेंगू (DENGUE) रोग की स्पष्ट स्थिति तथा चिकित्सकीय व्यस्थाओं के अनुश्रवण तथा समीक्षा, भौतिक रूप से भ्रमण कर शीघ्र अति शीघ्र किए जाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि डेंगू रोग के चिकित्सकीय प्रबंधन में किसी प्रकार की कमी ना रहे, व चिकित्सालय प्रशासन को डेंगू उपचार प्रबंधन तंत्र को सुदृढ़ करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए।

निर्देशों में कहा गया है कि डेंगू (DENGUE) रोग महामारी का रूप लेने की प्रबल संभावना रखता है। इसलिए आप अपने स्तर जनपद स्तरीय अधिकारियों की व चिकित्सालय प्रशासन की नियमित समीक्षा करें। वह यह भी सुनिश्चित करें कि डेंगू रोग से बचाव व नियंत्रण की गतिविधियां अनिवार्य रूप से जनपद में गतिमान रहे। सभी के संयुक्त प्रयासों कि सराहना करते हुए स्वास्थ्य सचिव ने लिखा कि आप सभी के सम्मिलित प्रयास से विगत 03 वर्षों से राज्य में डेंगू (DENGUE) रोग को पूर्णतया नियंत्रण में रखा गया है। इस वर्ष भी आशा है कि डेंगू रोग का नियंत्रण आपकी प्राथमिकता रहेगा।

DENGUE LETTER
डेंगू अलर्ट: स्वास्थ्य सचिव ने जिलाधिकारियों को लिखा पत्र, डेंगू से निपटने को अलर्ट रहने के निर्देश
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…