पौड़ी के वीरोंखाल को अलग जिला बनाने की मांग
देहरादून। बीरोंखाल जिला निर्माण एंव जन विकास समिति ने पौड़ी जिले के पांच विकासखंडों को मिलाकर अलग जिला बनाने की मांग की है। समिति से जुड़े लोगों ने गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना दिया। उन्होंने सरकार से शीघ्र ही कार्यवाही की मांग की है। समिति के अध्यक्ष सूरजपाल सिंह नेगी ने कहा कि अलग जिले की मांग को लेकर पिछले साल वीरोंखाल ब्लॉक मुख्यालय में 433 का धरना दिया गया था।
सरकार प्रदेश में सात नये जिलों के गठन की तैयारी कर रही है, लेकिन खेद इस बात है कि इसमें बीरोंखाल का नाम नहीं है, जिससे क्षेत्र की जनता स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रही है और आगामी चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना चुकी है। यह भी चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द ही वीरोंखाल को जिला बनाने पर विचार नहीं करती है तो क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन करेंगे।
धरने पर संयोजक पीएस बिष्ट, महामंत्री मोहन सिंह कंडारी, महिपाल सिंह कंडारी, हरिमोहन सिंह, कालीचरण ध्यानी, मोहन सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत, कैलाश मधुवाल, जगदीश जुयाल, आकाश उनियाल, आमल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।