देहरादून: 14 लाख की धोखाधड़ी करने वाले शातिर को एसटीएफ ने कोलकाता से किया गिरफ्तार
देहरादून। टावर लगाने के एवज में दून के एक व्यक्ति से 14 लाख की धोखाधड़ी करने वाले शातिर को एसटीएफ ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। उसके दो साथियों को एसटीएफ ने नोटिस भी भेजा है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि अतर सिंह निवासी विकास लोक कॉलोनी लेन एक रायपुर ने तहरीर दी है कि उन्हें एक कॉल आई थी फोन करने वाले ने एक नामी मोबाइल कंपनी का टावर लगवाने के एवज में लाभ कमाने का झांसा देकर ₹14 लाख हड़प लिए।
यह भी पढ़ें : रूस ने यूक्रेन के खिलाफ चलाई हथियारों से लैस ट्रेन, जानिए इसकी खासियत..
इसे लेकर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में पता चला कि उनकी रकम एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, बंधन बैंक के खातों में गई है। खाताधारकों की जानकारी पुलिस ने जुटाई इस मामले में एसटीएफ ने मनीष कुमार दास निवासी कोलकाता को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है। उसके साथी दूध कुमार हलदर और पूजा चक्रवर्ती निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल का नोटिस तमिल कराया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूजा चक्रवर्ती के जरिए पीड़ित को चूना लगाया। रकम दूध हलदर के खाते में ट्रांसफर की गई। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपी से पांच फोन और 13 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।