साइबर ठगी: रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 12 लाख रुपए, तीन आरोपी गिरफ्तार
अल्मोड़ा। उत्तराखंड में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है। साइबर ठगी का यह मामला अल्मोड़ा का है। ठगों ने कूटरचित आधार कार्ड व सिम कार्ड के माध्यम से रक्षा मंत्रालय से सेवानिवृत एक कर्मचारी के खाते से 12 लाख की रकम उड़ा ली। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें : दहेज के लिए उत्तराखंड में एक और विवाहिता की हत्या
बता दें कि बीती 29 जनवरी को ग्राम च्याली, छानागोलू निवासी रमेश चन्द्र ने थाना द्वाराहाट में तहरीर देते हुए बताया कि 10 जनवरी से 19 जनवरी के बीच में उसके खाते से करीब 12 लाख की रकम हड़प ली। इस खबर से पुलिस तुरंत हरकत में आई और आनन—फानन में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश कुमार यादव को सौंपी गई। मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई। कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित रक्षा मंत्रालय से रिटायर्ड है। इस पूरी घटना को उत्तर प्रदेश के संभल जिले से अंजाम दिया गया। जहां साइबर ठगों ने पीड़ित का कूटरचित आधार कार्ड दिखाकर वोडाफोन रिटेल स्टोर से सिम खरीदी जिसके बाद SBI का योनो एप (YONO APP) डाउनलोड कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने पीड़ित के खाते से करीब 12 लाख निकाल कर अलग—अलग खातों में ट्रांसफर किए जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा लोकेशन के आधार पर उक्त तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। कूटरचित आधार कार्ड दिखाने व सिम लेने वाले आरोपी की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस पीड़ित के खाते से हुए अन्य ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है।