एसजीआरआर विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन

  • पोस्टर में नैन्सी, डिबेट में निशि रहे अव्वल
  • डांस में नुपुर, कविता में शताक्षी ने मारी बाजी

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया।

सांस्कृतिक कार्यकमों में पोस्टर, डिबेट, कविता एवं नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में नैंसी लोहानी प्रथम रही जबकि दीपिका शर्मा व रितांशु ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। डिबेट में निशि भाटिया प्रथम, स्वर्णिम एवं आयुष सिंह द्वितीय एवं वैष्णवी तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य में नुपुर बडोला प्रथम, आफरीन एवं अनिकेत द्वितीय, कनक तृतीय स्थान पर रही। कविता में शताक्षी प्रथम, दीपिका शर्मा द्वितीय, सृष्टि सूर्या एवं अंकिता राणा तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार ऑनर्स छठे सेमिस्टर के छात्र मयंक के नेतृत्व में पर्यावरण को साफ रखने एवं गंगा को स्वच्छ रखने के संदेश को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसे काफी सराहा गया।

इस अवसर पर जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष कुलश्रेष्ठ ने कहा कि कोरोना के बाद विभाग में कई प्रकार की गतिविधिया शुरू हो गई हैं। इस तरह की ऐक्टिविटीज आगे भी जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को संपन्न कराने में डीन प्रो. सरस्वती काला का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंतिम दिन विजेता प्रतिभागियों को डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर प्रो. कंचन जोशी, डॉ. अनिल थपलियाल, डॉ. एसपी रयाल, डॉ. सुनील श्रीवास, श्रीमती सविता पाटिल, श्री बिजेंद्र सिंह, डॉ. पारूल अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. सागरिका दास, डॉ. राजेंद्र सिंह नेगी, डॉ. आरती भट्ट एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…