Cricket Update: जानिए; कौन हैं वो 5 क्रिकेटर्स जिनके IPL 2023 में खेलने पर बन रहा संशय

Indian Premiere League: अगले दो दिन बाद IPL के 16वें सीजन का आगाज हो जाएगा। पहला मुकाबला 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 59 दिन चलने वाली इस लीग से पहले हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका यह आखिरी IPL हो सकता है। ये सितारे अपनी बड़ी उम्र और फिटनेस के कारण IPL से दूरी बना सकते हैं।

फाफ डु प्लेसिस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

पिछले तीन सीजन से फाफ डु प्लेसिस का स्ट्राइक रेट गिर रहा है, हालांकि उनके बल्ले से रन आ रहे हैं। प्लेसिस ने 2020 में 140.75 के स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए थे। उसके बाद 2021 में 138.20 के स्ट्राइक रेट से 633 रन और 2022 में 127.52 के स्ट्राइक रेट से 468 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज 38 की उम्र पार कर चुके हैं, ऐसे फ्रेंचाइजी को जल्द ही नया कप्तान तलाशना होगा। विराट ने पिछले साल टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और फाफ कप्तान बने। पिछले सीजन में टीम क्वालिफायर-2 हारी थी।

एम एस धोनी, CSK :

धोनी लीग के सबसे उम्रदराज एक्टिव खिलाड़ी हैं। वे 40 साल की उम्र पार कर चुके हैं। पिछले सीजन के एक मुकाबले के दौरान उन्होंने संन्यास के संकेत भी दिए थे। पिछले सीजन में धोनी ने खुद कैंप्टेंसी छोड़ी थी और जडेजा को कप्तान बनाया था। हालांकि, विवाद और टीम के खराब प्रदर्शन के कारण धोनी को फिर टीम की कमान संभालनी पड़ी। पिछले तीन सीजन में धोनी का स्ट्राइक रेट 130 से कम रहा है। उन्होंने 2020 में 116.27 के स्ट्राइक रेट से 200, 2021 में 106.54 के स्ट्राइक रेट से 114 और 2022 में 123.40 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं।

रिद्धिमान साहा, गुजरात टाइटंस

38 साल की उम्र पार कर चुके हैं। एवरेज और स्ट्राइक रेट औसत दर्जे का है, विकेट के पीछे भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। स्टंपिंग और कैच के आंकड़े देखें तो साहा ने पिछले सीजन में महज 2 स्टंपिंग की हैं और 11 कैच पकड़े हैं। पिछले सीजन में उनके बल्ले से 122.39 के स्ट्राइक रेट और 31.70 के एवरेज से 317 रन आए हैं। उससे पहले 2021 में साहा ने 93.57 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए थे। उनके नाम महज 6 कैच थे।

अमित मिश्रा, लखनऊ सुपरजायंट्स

अमित भी 40 साल की उम्र पार कर चुके हैं। पिछले चार सीजन से कुल विकेटों की संख्या लगातार गिर रही है। पिछले सीजन में मिश्रा चार मैचों में कुल 6 विकेट ही ले सके थे। 2016 के बाद उनके विकेट सीजन दर सीजन कम हुए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी पिछले तीन सीजन से कम हो रहा है। वे 7+ की इकोनॉमी से गेंदबाजी कर रहे हैं।

दिनेश कार्तिक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद वे टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं और इन दिनों कमेंट्री और एनालिसिस में अपना ध्यान लगा रहे हैं। कार्तिक 38 साल की उम्र पार कर चुके हैं। ऐसे में यदि RCB इस सीजन में भी खिताब नहीं जीत पाती है, तो ऐसे में किसी और विकेटकीपर बल्लेबाज का रुख कर सकती है। ऐसा होने पर 38+ के होने के कारण उन्हें नया खरीदरार भी मिलना मुश्किल दिख रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…