नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे क्षेत्र नोएडा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते सरकार और प्रसाशन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। बता दें कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
प्रशासन ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। कोरोना के मामलों में इजाफे और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन की ओर से पाबंदियों को बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल यह धारा 31 मई तक के लिए लागू की गई है। साथ ही गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट के मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने एक बयान में कहा है कि “उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना किसी को भी विरोध प्रदर्शन या भूख हड़ताल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर पूजा और नमाज अदा करने की अनुमति भी नहीं होगी।”
Uttar Pradesh | Section 144 imposed in Gautam Budh Nagar till May 31st amid rise in Covid cases.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 2, 2022