नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। बीते 24 घंटे के भीतर कोविड संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 15 हजार के पार पहुँच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 3095 नए लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 15208 पहुँच गई है जबकि संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1390 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.78 प्रतिशत है। वहीं 118694 कोविड संक्रमण के टेस्ट हुए हैं। जबकि बीते 24 घंटे में 6553 कोविड वैक्सीन लगाई गई हैं। देश में अब तक 220.65 करोड से अधिक कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।