Covid-19 अलर्ट: उत्तराखंड में 2 घंटे बढ़ा नाइट कर्फ्यू, जानें और क्या हुए बदलाव
आभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू की अवधि को रात्रि और सुबह एक एक-एक घंटे बढ़ा दिया है। यानि कि अब रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। इसके अंतर्गत बाजार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही खुले रहेंगे। साप्ताहिक बंदी पहले से निर्धारित तिथि के अनुसार रहेगी। साथ ही जनता को फल और सब्जियों आदि की सीधी खरीद के लिए मंडी परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। वहीं अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए कोविड वैक्सीनेशन की दोनो डोज का प्रमाणपत्र अथवा कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।
देखें नई SOP 👇👇👇