पार्षद मीना बिष्ट ने शहीद राजेश रावत की शहादत पर उठाया सवाल, जानें क्या कहा…

देहरादून। वार्ड 28 डालनवाला से पार्षद मीना बिष्ट ने बड़ा और विवादास्पद बयान दिया है। मीना बिष्ट ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों में शामिल शहीद राजेश रावत की शहादत पर सवाल उठाया है। राजधानी देहरादून के नगरनिगम बोर्ड की बैठक में सोमवार को खूब हंगामा हुआ। बैठक के दौरान बोर्ड की तरफ से चन्दरनगर इलाके का नाम उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीद राजेश रावत के नाम पर रखने का प्रस्ताव आया तो वार्ड 28 डालनवाला की पार्षद मीना बिष्ट भड़क गईं। उनका कहना था कि बोर्ड में एक बड़ा फैसला लेने से पहले उन्हें विश्वास में लेना चाहिए था।

यह भी पढ़ें : राहत : अब 5-12 साल तक के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, बोले स्वास्थ्य मंत्री; DGCI ने तीन वैक्सीन को दी मंजूरी

साथ ही राजेश रावत को उन्होने शहीद की बजाए किसी के घर जाकर पत्थरबाजी करने वाला भी बताया। मीना बिष्ट के इस बयान पर बोर्ड बैठक में हंगामा हो गया। क्योंकि राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान 3अक्टूबर 1994 को देहरादून में गोलीबारी में राजेश रावत शहीद हुए थे। इसके अलावा मीना बिष्ट ने निगम और विपक्षी पार्षदों की आवाज़ दबाने का भी आरोप लगाया। आप सुनिए क्या कुछ बोला महिला पार्षद ने। आपको बता दें कि नगर निगम देहरादून में बीजेपी का बोर्ड सदस्य बहुमत में है और बीजेपी के ही मेयर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.