विश्व फोटोग्राफी दिवस: विशाल त्यागी को कोरोना काल में उत्कृष्ट फोटोग्राफी सेवा के लिए कोरोना योद्धा सम्मान
देहरादून। विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून फोटोग्राफी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक राजपुर रोड खजान दास और मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा धर्मानाद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कार्यरत विशाल त्यागी को फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व कोरोना काल में उत्कृष्ट फोटोग्राफी सेवा के लिए कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया। विशाल त्यागी को मिले सम्मान पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेश उभान तथा समस्त स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त की।