मंद पड़ी कोरोना की रफ्तार, शुक्रवार को आए 218 नए केस, दो की मौत

देहरादून। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 218 नए मामले आए हैं। जबकि 2 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। देहरादून के सिनर्जी अस्पताल और कनिष्क अस्पताल में 1-1 मौत हुई है। इसके साथ ही आज 1377 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। 2076 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 89746 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज 13 जिलों में 218  लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 95, हरिद्वार में 27, चमोली में 16, नैनीताल में 15, पौड़ी में 8, अल्मोड़ा में 11, ऊधमसिंह नगर में 12, बागेश्वर में 01, टिहरी में 04, पिथौरागढ़ में 15, चंपावत में 09 संक्रमित मिले हैं। जबकि 12791 सैंपलों की जांच निगेटिव आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…