राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में किया “अमृत वाटिका” का निर्माण

DEHRADUN: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में “मेरी माटी- मेरा देश” (मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन) के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना, नमामि गंगे एवं राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में “अमृत वाटिका” का निर्माण महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो वंदना शर्मा एवं राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी संजीव सैनी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय के स्वयं सेवकों द्वारा अमृत वाटिका में साफ सफाई एवं वृक्षारोपण किया गया। पंच प्रण समेत धरती बचाने के लिए हरेड़ा, बहेड़ा, तेजपात, परिजात, आंवला, अर्जुन आदि हर्बल पौधे लगाए गए, जो की पर्यावरण एवं औषधीय गुणों से परिपूर्ण हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन गुसाईं एवं नमामि गंगे की सदस्या डॉ श्रुति चौकियाल के दिशा निर्देशन में “अमृत वाटिका” का निर्माण किया गया।

इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो एम0 एस0 पंवार एवं सहायक कर्मचारियों में बसंत, अक्षत, अनिल ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के समाप्ति पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वयंसेवकों को जलपान वितरित किया गया। स्वयं सेवकों में पायल, तनीशा, सचिन, काजल, स्वजल, पीयूष, हरमन, किरन, अनुसूया, रागिनी, राहुल राजन, सौरभ भंडारी अंकिता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.