कांग्रेसजनों ने चिकित्सा सुविधाओं के अभाव पर किया प्रदर्शन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर की तालाबंदी…

गौचर / चमोली। नगरपालिका क्षेत्र गौचर में कांग्रेसजनों ने चिकित्सा सुविधाओं के अभाव व अस्पताल के उच्चीकरण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तालाबंदी के साथ ही प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक उपवास किया।

साल के आखिरी दिन दुआ गांव में हुई सड़क दुर्घटना में चिकित्सीय सुविधाओं के अभाव में जान गंवाने वाले युवाओं के शोक में एवम गौचर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सको की तैनाती,अस्पताल के उच्चीकरण की मांग को लेकर कांग्रेस जनों ने अस्पताल में सांकेतिक तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया। तत्पश्चात रामलीला मैदान में उपवास रखा।

वक्ताओं का कहना था की कांग्रेस सरकार में अस्पताल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकरण हुआ था परंतु भाजपा सरकार के आते ही इसे पुनः अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बदल दिया गया। कांग्रेस सरकार में खोला गया आयुष विंग भी बंदी के कगार पर है। वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की यदि 7 दिनों के अंदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सको की तैनाती नही की गई तो मजबूरन आंदोलनकारियों को अस्पताल में स्थाई तालाबंदी करते हुए सड़कों पर उतर कर आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, मदन लाल टमटा , सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्य अजय किशोर भण्डारी , पूर्व मण्डी अध्यक्ष सन्दीप नेगी , महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दू पवार, महेश चन्द्र ,महांबीर नेगी, मनीष कोहली,भजनी बिष्ट मंजू खत्री , मनोज नेगी, जगदीश कनवासी, अभिषेक भण्डारी, प्रेम सिंह नेगी, प्रवीण भण्डारी ,नगेन्द्र रावत ,बिजय प्रसाद डिमरी,शिवलाल भारती,कैप्टेन प्रताप खत्री ,सुखदेव नेगी ,पूरण नेगी,ताजबर कनवासी,सुनील शाह, सरत सिंह, यशबीर सिंह कण्डारी, महेश सिंह, भुपेन्द्र बिष्ट,कंचन सिंह, चन्द्रमोहन, गौरव कपूर, राकेश कनवासी, नगर महामंत्री कांग्रेस हरीश नयाल सन्तोष कोहली, प्रदीप सिंह, सूरज सिंह, अरबिन्द नेगी,बिपुल नेगी,लीला रावत पूर्व सभासद,रजनी लिंगवाल नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष, मंजू देबी,एम एल राज जी एस सी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष, बिजयराज,रविन्द्र नेगी, प्रेम लाल,बसन्ती देबी,मीना देबी, अनीता चौहान, कमला बिष्ट,कमला मल्ल, आदि इस साकेंतिक ताला बन्दी, एक दिन के उपावास व धरना कार्यक्रम मै उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…