लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने रखा उपवास, घटना की जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
हल्द्वानी। अग्निपथ स्कीम के विरोध में हुए लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने रविवार को हल्द्वानी में उपवास रखा। सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, नेता-प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी के पंत पार्क में पहुंचकर लाठीचार्ज को भारतीय जनता पार्टी सरकार की खुली तानाशाही बताया।
दो दिन पहले शुक्रवार को अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ हल्द्वानी के पंत पार्क में रविवार को आयोजित उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार का यह कदम बेरोजगारों के लिए बहुत ही आत्मघाती कदम है, जिससे युवाओं में खासा रोष है। आर्य ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की जांच की मांग करते हुए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस की बर्बरता की निंदा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर इस योजना की आड़ में युवाओं के सपनों को कुचलने का आरोप लगाया। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि दो दिन पहले हुए इस लाठीचार्ज के मामले को वह सदन में भी उठा चुके हैं। लेकिन सरकार न तो सड़कों पर आंदोलन कर रहे युवाओं की और न ही सदन में विरोध करे रहे विपक्ष की आवाज को सुनने को तैयार नहीं है।