विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए कांग्रेस ने नामित किए पर्यवेक्षक

देहरादून। 10 मार्च यानि गुरुवार को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतगणना होनी है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपने पर्यवेक्षक नामित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस जिलों में पर्यवेक्षक नामित किए हैं। दून पहुंचे केंद्रीय नेताओं ने मंगलवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में बैठक कर मतगणना के दिन की रणनीति को अंतिम रूप दिया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कंट्रोल रूम सक्रिय किया गया है। जिलेवार नामित किए गए पर्यवेक्षक राज्य से बाहर से हैं। ये पर्यवेक्षक चुनाव के दौरान भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अब मतगणना में उनके अनुभव का लाभ पार्टी उठाएगी। पर्यवेक्षक प्रत्याशियों से विधानसभा क्षेत्रवार फीडबैक लेकर एआइसीसी को सूचित करेंगे। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह, राजेश धर्माणी, कुलदीप इन्दोरा, एआइसीसी सचिव जरिता लेतफलांग, आइटी राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल मौजूद रहे।

मतगणना के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक

  • दीपेन्द्र हुड्डा – हरिद्वार
  • मोहन प्रकाश – देहरादून
  • प्रदेश सह प्रभारी कुलदीप इन्दौरा – नैनीताल
  • राजेंद्र यादव – ऊधमसिंहनगर
  • सह प्रभारी राजेश धर्माणी – टिहरी
  • कुलदीप कुमार – पौड़ी
  • संयोगिता सिंह – पिथौरागढ़
  • प्रदीप – बागेश्वर
  • जीतू पटवारी – चमोली
  • वीरेंद्र राठौर – रुद्रप्रयाग
  • पी. गुप्ता – अल्मोड़ा
Leave A Reply

Your email address will not be published.