बधाईः उत्तराखंड के सपूत का नासा के इस मिशन में हुआ चयन, चांद पर करेगा रिसर्च…
हल्द्वानीः उत्तराखंड के युवा अपनी कामयाबी और मेहनत से हर क्षेत्र में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी अमित पांडे का नाम जुड़ गया है। अमित पांडे बतौर सीनियर सांइटिस्ट (Amit Pandey joins NASA as a senior scientist) नासा में शामिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि वह नासा के चांद पर जीवन खोजने के मिशन पर काम करेंगे। उनकी कामयाबी से जहां प्रदेश को उनपर गर्व है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हल्द्वानी गोरापड़ाव निवासी अमित पांडे की प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के केंद्रीय विद्यालय से हुई है, अमित ने कक्षा 10 तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय और 12वीं की परीक्षा रायबरेली के केंद्रीय विद्यालय से की है। अमित के पिता विपिन चंद्र पांडे महात्मा गांधी इंटर कालेज से सेवानिवृत शिक्षक हैं। मां सुशीला पांडे गृहिणी हैं। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीटेक किया है। जिसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ एरिजोना से मास्टर डिग्री ली और यूनिवर्सिटी आफ मेरीलैंड से पीएचडी की है। वह तब से अमेरिका में कई प्रसिद्ध कपंनियों में कार्य कर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि अमित का चयन सीनियर साइंटिस्ट के पद पर NASA में हुआ है। वह चंद्रमा पर इंसानों को ठहराने वाली न्यू मून प्रोग्राम आर्टेमिस (NASA Artemis Moon Missions) का हिस्सा होंगे। गौरतलब है कि नासा चांद पर घर बनाने, वहां रहने और लांग टर्म प्रोजेक्ट पर रिसर्च कर रहा है। इस प्रोग्राम को आर्टेमिस (Project for moon called Artemis) नाम दिया गया है। इसी प्रोग्राम के लिए अमित भी काम करेंगे। युवा वैज्ञानिक अमित से उनके परिवार, प्रदेश और देश को उम्मीदें है। हर कोई उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहा है।