सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई चंपावत उपचुनाव के लिए वोटिंग, सीएम धामी और निर्मला गेहतोड़ि सहित चार प्रत्याशियों के बीच होगी टक्कर
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
चंपावत विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज 31 मई को होगा। मतदान मंगलवार सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी सहित चार प्रत्याशियों के बीच टक्कर है। चंपावत विधानसभा क्षेत्र के 96 हजार से ज्यादा मतदाता उपचुनाव के लिए आज वोटिंग करेंगे। चंपावत केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय में पहला वोट तहसीलदार और एआरओ ज्योति धपवाल ने डाला। प्रेक्षक अलका श्रीवास्तव ने मतदान की प्रक्रिया का बूथों पर आकर निरीक्षण किया। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने कई बूथों की जानकारी ली।