उत्तरकाशी पहुँचे सीएम धामी, छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स के साथ किया संवाद

CM Dhami reached Uttarkashi, interacted with students and NCC cadetsउत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में “सीमांत गांवों का विकास कैसे हो“ विषय पर छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स के साथ संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी नगर में स्थित शौर्य स्थल के सौंदर्यींकरण की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमांत गांवों के विकास को प्राथमिकता से लिया जा रहा है। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सीमांत क्षेत्रों में बसे गांवों को विकसित किया जा रहा है। साथ ही पर्वतमाला मिशन के तहत उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को रोप-वे से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें यमुनोत्री धाम और वरूणावत पर्वत भी शामिल है। इससे पहले उत्तरकाशी पहुंचते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर, शक्ति मंदिर एवं हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…