Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
DEHRADUN: उत्तराखंड में धामी सरकार एक के बाद एक सौगात दे रही है। इसी कड़ी में सीएम ने अब महिलाओं को एक और रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। ये तोहफा महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के रूप में मिला है। इस योजना से महिला समूहों को बाजार मिलेगा साथ ही उन्हें लाभ होगा।
मिली जानकारी के अनुसार रक्षा बंधन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के महिला समूहों को ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के रूप में तोहफा प्रदान किया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में कार्यरत तमाम महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर उत्पादों को एक नई पहचान भी मिलेगी।
बताया जा रहा है कि इस योजना के माध्यम से प्रत्येक विकास खंड में महिला समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की किसी सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शनी लगवाकर महिला समूहों को विपणन के लिए समुचित अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। महिला समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री को ब्लॉक स्तर पर बाजार मिलने से जहां उनको अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच मिल सकेगा।
अभिज्ञान समाचार (Abhigyan Samachar) उत्तराखंड से संचालित होने वाला एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना लेख/कविता या अपने क्षेत्र की समस्या को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें abhigyansamachar@gmail.com पर ई-मेल भेज सकते हैं।