मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने की जनता से अपील, तुरंत वनाग्नि रिपोर्ट करने का किया आग्रह
मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने की जनता से अपील, तुरंत वनाग्नि रिपोर्ट करने का किया आग्रहमार्च का महीना जैसे-जैसे अपने अंतिम दौर पर पहुंच रहा है वैसे वैसे प्रदेश में थर्मामीटर का पारा बढ़ रहा है। मैदानी क्षेत्रों में तो मार्च के शुरुआत से ही गर्मी बढ़ गई थी लेकिन धीरे-धीरे अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी ग्रीष्म मौसम का आभास हो रहा है।
गर्मियों के मौसम में उत्तराखंड के जंगलों में अक्सर आग लग जाने के कारण से वन संपदा का अप्रत्याशित नुकसान होता रहा है। हर साल मंत्री और अधिकारी ढेर सारे आश्वासन और कार्यवाही का भरोसा देते रहे हैं लेकिन फिर भी देवभूमि के वन, अग्नि देवता के प्रकोप से नहीं बच पाते हैं।
इस बार कमान सीधा Pushkar Singh Dhami ने संभाली है जो राज्य में दोबारा मुख्यमंत्री के तौर पर लौटे हैं। वन अग्नि के बारे में जागरूक करते हुए उन्होंने लिखा,”हमारी वन सम्पदा देश व समाज की अमूल्य धरोहर है । आइये इसे बचाने में अपना योगदान दें। सभी प्रदेशवासियों व आमजन से अपील है कि वन में आग लगने की स्थिति में तुरंत राज्य वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन कक्ष मे संपर्क करें। संपर्क सूत्र हैं-
टोल फ़्री- 18001804141
वाट्स ऐप- 7668304788
इसके अतिरिक्त आप राज्य आपदा कंट्रोल रूम से भी संपर्क कर सकते हैं जिसका दूरभाष नंबर- 9557444486 है। आप आपदा हेल्पलाइन 112 पर भी इस विषय पर जानकारी दे सकते हैं।”
मुख्यमंत्री की इस पहल से कितना असर पड़ेगा यह तो समय ही बताएगा।