मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार विभाग का रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकते है चेक…
Uksssc Update: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से जुड़ी बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि आयोग ने मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार विभाग का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से ठीक एक साल पहले 31 जुलाई 2022 को मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की थी। जिसका रिजल्ट जारी किया गया था। अब इस भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अंतिम सूची जारी की गई है। 247 पदों के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों की सूची को आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड किया गया है।
बताया जा रहा है कि चयनित अभ्यर्थियों का दिनांक 22 मई, 2023 से 26 मई, 2023 तक एवं अनुपस्थित अभ्यर्थियों का दिनांक 27 मई, 2023 व 13 जून, 2023 को शारीरिक नाप-जोख परीक्षण आई०आर०बी०द्वितीय, झाझरा, देहरादून किया गया।
ऐसे करें चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर परीक्षा हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची हेतु क्लिक करें’ के लिंक पर जाएं।
- आगे रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा।
- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट ले लें।