चार धाम यात्रा समीक्षा बैठक : यात्रियों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा देने की जिम्मेदारी संबंधित सीएमओ को

  • जिला अस्पतालों की ओपीडी व ईपीडी के आधार पर दी जाएगी रैकिंग : स्वास्थ्य मंत्री
  • सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट रहने के साथ ही इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश

देहरादून। आगामी तीन मई से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। इसके तहत यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले अस्पतालों को और सुविधा के साथ अस्पतालों में ईसीजी सुविधा के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था भी की जायेगी। जिला अस्पतालों को स्वास्थ्य मंत्रालय एवं महानिदेशालय से जोड़ने के लिए डैशबोर्ड की स्थापना की जायेगी। सभी जिला अस्पतालों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जायेगा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज स्वास्थ्य महानिदेशालय में विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को चार धाम यात्रा रूट पर पड़ने वाले अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही ईसीजी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहत्तर चिकित्सकीय सुविधा देने की जिम्मेदारी संबंधित सीएमओ की होगी। प्रदेशभर के प्रत्येक जिले इसके अलावा जिला अस्पतालों की कार्यप्रणाली एवं अन्य सुविधाओं की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय बैठक में लिया गया।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला अस्पतालों की ओपीडी एवं ईपीडी के आधार पर रैकिंग दी जाएगी। कोविड-19 के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट रहने के साथ ही इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने को कहा गया है। प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को बेहतर टेली चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से टेली मेडिसिन सेवा को 104 हेल्प लाइन नम्बर से जोड़ने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये।

बैठक में सचिव स्वास्थ्य राधिका झा, उत्तराखंड स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमैन डी.के. कोटिया, मिशन निदेशक एनएचएम सोनिका, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा आशीष श्रीवास्तव, उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन डॉ. डी.एस. रावत, कुलपति उत्तराखंड मेडिकल विश्वविद्यालय प्रो0 हेमचन्द्र, निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 शैलजा भट्ट, डॉ0 विनीता शाह, मीतू शाह, निदेशक एनएचएम डॉ0 सरोज नैथानी, अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा गरिमा रौंकली सहित शासन एवं विभागीय अधिकारियों के अलावा वर्चुअल माध्यम से सभी जनपदों के सीएमओ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.