चंपावत उपचुनाव : मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ काँग्रेस से पूर्व जिलाध्यक्ष लड़ेंगी चुनाव
देहरादून। चंपावत उपचुनाव की बिसात बिछ चुकी है। यहाँ मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने सीएम धामी के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है।
आखिरकार कांग्रेस ने चंपावत विधानसभा सीट में अपने प्रत्याशी का चेहरा घोषित कर दिया है। उपचुनाव में प्रत्याशी बनाई गईं निर्मला गहतोड़ी मुख्य चुनाव में भी दावेदार थीं। निर्मला गहतोड़ी कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। वो इस उपचुनाव में सीधे सीएम पुष्कर सिंह धामी को टक्कर देंगी। गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से चुनाव लड़ रहे हैं। धामी के लिए कैलाश गहतोड़ी ने अपनी चंपावत सीट छोड़ी है, जिसके बाद यहां आगामी 31 मई को उपचुनाव होने हैं। सीएम बनने के 6 महीने के भीतर धामी को चुनाव जीतना जरूरी है। ऐसे में सीएम बने रहे के लिए धामी को चुनाव जीतना जरूरी है।