सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति ने की काठगोदाम से अल्मोड़ा तक रेल लाइन बिछाने की मांग
अभिज्ञान समाचार / अल्मोड़ा।
शनिवार को हुई सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक में वक्ताओं ने काठगोदाम से अल्मोड़ा तक रेल लाइन बिछाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन के निर्माण से कई लोगों को रोजगार मिलेगा। और साथ ही साथ लोगों को सामान भी सस्ता मिल पाएगा वक्ताओं ने कहा कि नया कलेक्ट्रेट शहर से बहुत दूर है। जिस कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। उन्होंने जनता के हित में पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में एक या दो बार कैंप लगाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों में बढ़ोतरी भी नहीं होनी चाहिए और ना ही लोगों को मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए। इससे बिजली विभाग की आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि बरसात आने वाली है, ऐसे में सड़कों की धार नालियों की ओर की जाए । जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिल पाएगी। नगर की जनता को जाम से छुटकारा दिलाने की भी मांग की गई। इस बैठक के दौरान अमर सिंह कार्की, महेश आर्या, त्रिलोक कडाकोटी, नवीन जोशी, रूप सिंह बिष्ट, हरीश लाल, राजेंद्र प्रसाद व गंगा सिंह फर्त्याल मौजूद थे।