सीएम धामी की अध्यक्षता में कल होगी कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला…

Uttarakhand News: उत्तराखंड में धामी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक होगी। बताया जा रहा है कि बैठक में कई अहम मुद्दों और प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। जिसमें अगले पांच साल में उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर को दोगुना करने सशक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को साकार करने के लिए नियोजन विभाग ने विकास के रोडमैप का प्रस्ताव भी शामिल है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सशक्त उत्तराखंड @ 25 की थीम पर मसूरी में चिंतन शिविर हुआ था। तीन दिन के इस चिंतन शिविर राज्य के मंत्रियों और नौकरशाहों ने 2025 तक राज्य को देश के अग्रणी राज्य में शामिल कराने के लिए नीति, नियोजन और नियमों में सुधार के लिए सुझाव दिए थे। अब कैबिनेट में इन सुझावों और प्रस्तावों को रखा जाएगा। इसके साथ ही कई और बड़े मुद्दों पर फैसलों हो सकता है।

इन मुद्दों पर होगा फैसला

  • आय में बढ़ोतरी के उपाय होंगे, नए संसाधनों की तलाश होगी।
  • नई टाउनशिप तैयार की जाएगी और अवस्थापना विकास पर फोकस होगा।
  • औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा, निवेशकों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
  • राज्य के पर्यटन सेक्टर की अधिकतम संभावनाओं के दोहन के लिए अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।
  • उद्यानिकी और कृषि क्षेत्रों में फोकस होगा, किस्मों में सुधार, उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए नए तकनीक अपनाई जाएगी।
  •  ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए माइक्रो प्लानिंग होगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…