नर्सिंग अधिकारी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन…
Sarkari Naukri:उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती 1455 पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते है भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स..
मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं स्टेट कैंसर इन्स्टीट्यूट, हल्द्वानी में समूह ‘ग’ के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी (महिला/पुरुष) डिप्लोमाधारक / डिग्रीधारक के कुल रिक्त 1455 पदों पर सीधी भर्ती का संशोधित विज्ञापन प्रकाशित किया गयाहै। रिक्तियों की सख्या घट-बढ़ सकती है। पदवार रिक्तियों का विवरण नोटिफिकेशन में जारी किया गया है।इन पदों पर ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 12 मार्च, 2024 (मंगलवार) से शुरू हो रही है। इच्छुक अभ्यार्थि दिनांक 01 अप्रैल, 2024 (सोमवार) (सांय 05.00 बजे तक) ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। एग्जाम शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड से 01 अप्रैल 2024 शाम 5 बजे तक किया जा सकता है।
शैक्षिक योग्यता
- भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) , अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बीएससी नर्सिंग में नियमित पाठ्यक्रम, अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी/मनोरोग विज्ञान का डिप्लोमा हो.
- उत्तराखंड/भारतीय नर्सिंग तथा धात्री परिषद से बीएससी (ऑनर्स) अथवा बीएससी नर्सिंग अथवा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग अथवा जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी/मनोरोग विज्ञान के रुप में पंजीकरण का प्रमाण पत्र हो.
- हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान हो.
गौरतलब है कि पूर्व में चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं स्टेट कैंसर इन्स्टीट्यूट, हल्द्वानी में समूह ‘ग’ के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी (महिला/पुरुष) डिप्लोमाधारक / डिग्रीधारक हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या उ0चि० से०च० बो०/परी0/18/2023-24/971, दिनांक 29 नवम्बर 2023 को निरस्त कर आज नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है।