Breaking: SP सांसद Azam Khan को मिली bail
आज की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है जहां पर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद Azam Khan को इलाहाबाद कोर्ट ने बेल प्रदान कर दी है हालांकि वेद मिलने के बावजूद अभी वह जेल में ही रहेंगे।
मालूम हो कि सपा सांसद Azam Khan पर रामपुर और कई अन्य जगहों पर जमीन हड़पने की कई घटनाओं में दोषी पाया गया था और वह 2 साल से सीतापुर जेल में बंद भी है।
पूर्व मंत्री और सांसद Azam Khan रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह भैंस और बकरियों की चोरी से लेकर जमीन हथियाने और बिजली चोरी तक के 100 से अधिक आपराधिक आरोपों का सामना करते हुए फरवरी 2020 से जेल में है।
विधानसभा चुनाव में Azam Khan प्रचार नहीं कर पाए। 8 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया। रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार Azam Khan ने अपने और पार्टी के प्रचार के लिए अस्थायी जमानत का अनुरोध किया था। याचिका के मुताबिक उनके खिलाफ मौजूदा आरोपों में जानबूझकर सुस्त कार्रवाई की जा रही है ताकि वह ज्यादा से ज्यादा समय जेल में बिता सकें।
समाजवादी पार्टी समर्थक भी अक्सर आरोप लगाते रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से ही आजम खान और अन्य सपा नेताओं के खिलाफ बदले की कार्रवाई चल रही है।