ब्रेकिंग: भारत ने पाकिस्तान के दो फाइटर जेट किए ढेर, F-16 के बाद JF-17 को भी आकाश मिसाइल से गिराया
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के दो अत्याधुनिक फाइटर जेट — F-16 और JF-17 — को मार गिराया है।
पहले भारत ने F-16 को टारगेट किया, और कुछ ही देर बाद आकाश मिसाइल की मदद से JF-17 को भी ढेर कर दिया गया। इससे साफ है कि पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई की कोशिश नाकाम रही और भारत की वायु रक्षा प्रणाली पहले से पूरी तरह सतर्क थी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि पाकिस्तान ने भारत के संभावित हमले को देखते हुए अपने F-16 फाइटर जेट को सीमा से पीछे हटा लिया था। बावजूद इसके, हालिया मुठभेड़ में भारत ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए दुश्मन के दोनों विमान नेस्तनाबूद कर दिए।