भाजपा ने आई.एन.डी.आई.ए. को बताया मजबूरी का गठबंधन

राजनीति: भारतीय जनता पार्टी ने गुरूवार को मुंबई में बैठक से पहले विपक्षी गठबंधन आई.एन.डी.आई.ए. को स्वार्थी गठजोड़ बताते हुए उसकी आलोचना की। नई दिल्‍ली में मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्‍ता सम्‍बित पात्रा ने आरोप लगाया कि यह मजबूरी का गठबंधन है न कि किसी शक्ति का।

उन्‍होंने कहा कि ऐसी विपक्षी बैठकें राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए नई नही हैं, और ये 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ऐसी विपक्षी बैठकों जैसी ही हैं।

पात्रा ने कहा कि इस तरह का गठबंधन पहले भी बनाया गया था लेकिन चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने आपस में टकराव शुरू कर दिया था। उन्‍होंने आरोप लगाया कि इस गठबंधन के दल भ्रष्टाचार में संलग्‍न है और उनका एजेंडा भ्रष्‍टाचार से कथित अधिक से अधिक लाभ प्राप्‍त करना है।

बता दें कि विपक्ष ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा करने के लिए मुम्‍बई में अपनी तीसरी बैठक आयोजित की है। आशा है क‍ि ये गठबंधन, अपनी समन्‍वय समिति, लोगो और गठबंधन से सम्‍बंधित आम न्‍यूनतम कार्यक्रम का प्रारूप और पैनल की घोषणा कर सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…