बड़ी राहत: दून मेडिकल कॉलेज में दो साल से बंद एमआरआई सेवा आज से हुई शुरू
देहरादून। दून स्थित बड़े अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज से एक अच्छी खबर है। दून अस्पताल में सोमवार यानि आज से एमआरआई सर्विस शुरू हो जाएगी। इसका सीधा फायदा निर्धन व मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा। बताया दें कि मेडिकल कॉलेज में पिछले दो साल से एमआरआई जांच ठप पड़ी थी। नई मशीन के सफल ट्रायल के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सोमवार से एमआरआई जांच फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: Motorola लाने जा रहा है जबरदस्त स्मार्टफोन, 194 मेगा पिक्सल कैमरा और 125 वाट फास्ट चार्जिंग होंगे खास फीचर
एमआरआइ प्रभारी महेंद्र भंडारी ने बताया कि एमआरआइ मशीन का ट्रायल पूरा हो चुका है। अब मरीजों की जांच की जा सकेगी। दून मेडिकल कॉलेज में एमआरआई जांच बंद होने से लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों से महंगे दामों में एमआरआई जांच करानी पड़ रही थी। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खासा परेशानियों को सामाना करना पड़ता था। पूर्व में दून मेडिकल कॉलेज में साढ़े 3 हजार रूपये में हर दिन 20-25 एमआरआई की जाती थी जबकि यही जांच निजी अस्पतालों में 8 से 10 हजार रूपये में की जाती है।