कानपुर से बड़ी खबर : बाजार बंद कराने को लेकर दो पक्षों में बवाल, पथराव-गोलीबारी से माहौल तनावपूर्ण
कानपुर। कानपुर में भाजपा नेता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में बाजार बंद कराने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया है। इस दौरान पथराव, गोलीबारी और बमबारी की भी खबर है। इस बवाल की वजह से कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, तो कई लोग भी घायल हुए हैं। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, स्थिति काबू में है। उनके मुताबिक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी: वन विकास निगम में ग्रुप-C के 200 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
पूरे मामले पर कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बवाल के बाद कहा कि मामला लॉ एंड ऑर्डर का है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पत्थरबाजी के बाद मौके पर सीपी और ज्वाइंट कमिश्नर समेत सब लोग मौके पर मौजूद हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह बाजार बंद जफर हयात हाशमी की ओर से बुलाया गया था। जबकि दूसरा पक्ष बाजार बंद करने के पक्ष में नहीं था। वहीं, जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद 25 थानों की फोर्स के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी के नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज, कांग्रेस प्रत्याशी सहित अन्यों की जमानत जब्त
इस दौरान पीएसी को भी बुलाया गया था। अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई जा रही है। वहीं, पुलिस फिलहाल छापेमारी कर दोषियों की धरपकड़ में जुटी है। इसके अलावा पीएसी के जवान भी सर्च ऑपरेशन में लगे हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस और पीएसी पर भी पत्थरबाजी की खबरें सामने आयी हैं। इस वक्त पुलिस कानपुर बवाल के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी की तलाश में जुटी है।