बड़ी खबर: उत्तराखंड के नए सीएम को लेकर आया बड़ा अपडेट
देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनेगी यह तो तय है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। बहरहाल मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में मंत्रणा जारी है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सीएम पद का सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा है। साथ ही सांसद अनिल बलूनी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मंत्री सतपाल महाराज व रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को भी उत्तराखंड के सीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : भाजपा के वापिस आने से हरिद्वार संत-समाज उत्साहित, कहा-उत्तराखंड से किये वादे पूरे करे सरकार
चर्चा यह भी है कि हाईकमान इस बार राज्य में पहली महिला सीएम बनाकर उत्तराखंड की राजनीति में नया इतिहास बना दे। इन सभी कयासों के बीच एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है। वो ये कि आलाकमान होली के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर घोषणा करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक होली के ठीक एक दिन बाद यानी 19 मार्च को विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी और उसी में नए मुख्यमंत्री के नाम पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी और उसके बाद 20 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर राज्य को नया सीएम मिलेगा।