न्यूज़ डेस्क: बैंक कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. बिलकुल! सही सुना आपने. बैंक कर्मचारियों की फाइव डे वीक सम्बन्धी मांग अब पूरी हो सकती है. बैंक कर्मचारियों के लिए जल्द ही 5 डे वीक की सुविधा लागू हो सकती है. इसको लेकर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉयीज के बीच सहमति बन गई है. अगर ऐसा होता है तो महीने में दो छुट्टियां बढ़ने से बैंक कर्मियों के काम के घंटे बढ़ जाएंगे.
आपको बताते चलें कि LIC में साल 2022 में हुई शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले फाइव डे वीक कर दिया गया था. जिसे देखते हुए बैंक यूनियनों ने फाइव डे वीक की मांग तेज कर दी थी. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स के महासचिव एस नागराजन ने कहा कि सरकार को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 के तहत सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करना होगा.
बढ़ सकते हैं काम के घंटे
एक अनुमान के मुताबिक़ 5 डे वीक होने से बैंक कर्मचारियों को रोजाना 40 मिनट ज्यादा काम करना होगा. वर्तमान में रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है. यदि ऐसा होता है तो आने वाले समय में बैंक प्रत्येक शनिवार और रविवार बंद रहेंगे. काम प्रभावित न हो ऐसे में नई व्यवस्था जल्द शुरू हो सकती है. एसोसिएशन की तरफ से सहमति मिल गयी गई है. आपको बता दें कि बैंक यूनियन की तरफ से लंबे समय से फाइव डे वर्किंग करने की मांग की जा रही थी.