Big Breaking: राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, काशीपुर के एक अस्पताल को सूचीबद्धता से हटाया
देहरादून। उत्तराखंड में फर्जी रिपोर्ट के आधार पर हेल्थ क्लेम पाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतों व जांच-पड़ताल के बाद राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने काशीपुर स्थित आयुष्मान स्पेशिलिटी हास्पिटल की सूचीबद्धता निलंबित कर दी है। इस मामले में अस्पताल के निलंबन के मानकों के अनुरूप अस्पताल को नोटिस जारी करते हुए पांच दिन के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड इलेक्शन ब्रेकिंग: इस सीट पर बच्चे ने डाला वोट, वायरल वीडियो में खुली पोल, दर्ज हुआ मुकदमा
दरअसल सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं में सूचीबद्ध आयुष्मान स्पेशिलिटी हास्पिटल ने 1324 मामलों में 3 करोड़ 42 लाख 50 हजार 908 रुपये का क्लेम लेना है। इसके लिए तैयार रिपोर्ट डा. योगेश स्वामी की पैथोलाजी से जारी की गई। जबकि प्राधिकरण की जांच-पड़ताल में पाया गया कि डा. योगेश न अस्पताल में कार्यरत हैैं और न ही उनका इससे कोई संबंध है। उन्होंने अपने नाम का गलत उपयोग करने व फर्जी हस्ताक्षर की पुष्टि लिखित रूप में की है। जिस पर प्राधिकरण ने माना है कि यह एक गंभीर आपराधिक कृत्य है। प्राधिकरण प्रशासन के अनुसार अस्पताल ने प्राधिकरण के साथ धोखाधड़ी की है। इस तरह के कृत्य से मरीजों की जान को भी खतरा हो सकता है। संबंधित अस्पताल से रिकवरी की प्रक्रिया की जा रही है। बता दें कि 2019 से अब तक प्राधिकरण 22 अस्पतालों पर कार्रवाई कर चुका है। इन अस्पतालों से दंडस्वरूप 2 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि वसूली जा चुकी है।