बोर्ड के रिजल्ट में पहाड़ के बच्चों का रहा जलवा, टॉपर रहे रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
6 जून शाम 4:00 बजे उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। परिणामों के बाद बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड बोर्ड के बाहर के रिजल्ट में पहाड़ के बच्चों ने बाजी मारी है। रिजल्ट में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले पहाड़ के बच्चे वाले स्थान पर हैं। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट में टॉप 5 में देहरादून का कोई भी छात्र नहीं है। दसवीं का सबसे ज्यादा 87.05% रिजल्ट बागेश्वर जिले का रहा। जबकि 12वीं में सबसे ज्यादा रुद्रप्रयाग जिले का 91.90% रहा।
कोयला महामारी के कारण करीब 2 साल तक बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई है। पढ़ाई कभी ऑनलाइन तो कभी ऑफलाइन हुई है। जिसके कारण अभिभावक से लेकर शिक्षक तक बच्चों की पढ़ाई को लेकर परेशान थे। इस दौरान शहरों के अभिभावक पढ़ाई को लेकर ज्यादा परेशान थे। लेकिन इस साल स्कूल खुले और ऑफलाइन पढ़ाई भी हुई। इसके बावजूद भी शहरों के बच्चे पीछे रह गए। बेहद कम सुविधाओं के बाद भी पहाड़ी क्षेत्रों के बच्चों ने अपना परचम लहराया है। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 77.74% रहा। जबकि 12वीं का 82.63% रहा। दसवीं की परीक्षा में इस बार 127895 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से 98052 छात्र पास हुए हैं और 29000 फेल हुए हैं। जबकि 12वीं में एक 111688 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 92296 उत्तीर्ण हुए हैं।