वार्षिक समारोह के मौके पर दिव्यांगजनों को बांटे कृत्रिम अंग, उपकरण और सिलाई मशीन
देहरादून। सुभाष रोड स्थित लार्ड वेंकटेश्वर वैडिंग प्वाईंट में गोकुल संस्था का वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तुलाज ग्रुप के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन शामिल हुए। इस दौरान उन्होने दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण और सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
वहीं गोकुल संस्था की सचिव मधु मैखुरी ने बताया कि संस्था की ओर से हर वर्ष दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। आज हुए इस कार्यक्रम में 13 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग लगाएं हैं। इसके अलावा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सिलाई मशीन और कंप्यूटर का वितरण भी किया गया। इसी के तहत उत्तरकाशी के नौगांव के निवासी दिव्यांग जोगेंद्र को पांच कंप्यूटर दिये गये जिससे वह कंप्यूटर सेंटर खोलकर स्वरोजगार को बढ़ावा दे सके साथ ही दूसरो को भी प्रेरित कर सके।