नई दिल्ली। देशभर में अमूल दूध के दाम बढ़ गए हैं। कंपनी ने दामों के बढ़ने की घोषणा आधिकारिक तौर पर कर दी है। विज्ञप्ति के अनुसार अमूल ने दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। अमूल ने इसके पीछे की वजह उत्पादन लागत में बढ़ोतरी बताया है।
यह भी पढ़ें 👉 Big Breaking: बातचीत को तैयार हुए रूस और यूक्रेन, बेलारूस में बातचीत हुई शुरू
बता दें कि पिछले साल भी अमूल ने एक साथ दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अमूल ने प्रेस रिलीज जारी कर दामों में बढ़ोतरी की जानकारी दी है। अमूल ने बताया है कि दूध के दाम में बढ़ोतरी पूरे देश में की जाएगी। नई कीमतें पहली मार्च यानी मंगलवार से ही लागू हो जाएंगी। अमूल ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि पूरे देश में उनके जितने भी ऑपरेशन सेंटर है, वहां फ्रेश दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। ये कीमतें 1 मार्च से लागू हो जाएंगी। अमूल ने कहा कि फ्रेश दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी महज 4 फीसदी की बढ़ोतरी है, जो राष्ट्रीय खाद्य महंगाई के औसत से काफी कम है।
AMUL increases the price of milk by Rs 2. The prices will come into effect from tomorrow (March 1, 2022) pic.twitter.com/R2IeDQFtOo
— ANI (@ANI) February 28, 2022