दून में अक्षय कुमार: गांधी पार्क व पुलिस लाइन में पूरी की शूटिंग, उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन्स के हुए कायल, यहां बड़े प्रोजेक्ट्स पर करेंगे काम
देहरादून। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों राजधानी में है। वह एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पिछले कई दिनों से मसूरी और देहरादून पहुंचे हैं। आज खिलाड़ी कुमार ने आईटीबीपी के जवानों के साथ वॉलीबॉल खेल कुछ समय बिताया। साथ ही राजधानी देहरादून के गांधी पार्क व पुलिस लाइन में फिल्म की शूटिंग पूरी की। इस दौरान वह उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान से भी मिले। अक्षय कुमार व फ़िल्म निर्माता जैकी बगनानी से मुलाकात करते हुए चौहान ने उत्तराखंड पर्यटन एवं फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन की कॉपी टेबल बुक भेंट की।
यश भी पढ़ें 👉 ऐतिहासिक फैसला: अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट के 38 दोषियों को फांसी की सजा, 11 को उम्र कैद
अक्षय कुमार ने कहा कि उनको उत्तराखंड में फ़िल्म शूटिंग में बहुत मजा आया। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड में पहली बार शूटिंग करने आये हैं, यहाँ के डेस्टिनेशन बहुत ही शानदार हैं। फ़िल्म निर्माता जेक्की बगनानी ने कहा कि उनकी फिल्म अक्षय कुमार और रकुलप्रीत के साथ 20 दिन से मसूरी और देहरादून में शूट की गई जिसमें 400 लोगों की टीम सम्मिलित थी मसूरी तथा देहरादून में 12 होटल,80 इनोवा कार शूटिंग अवधि में बुक की थी तथा लगभग 1,000 जूनियर कलाकार उत्तराखंड से लिये गए थे जिसके कारण उत्तराखंड राज्य के लिए रोजगार सृजन के साथ साथ उत्तराखंड के डेस्टिनेशन का फिल्म माध्यम से प्रचार प्रसार होगा। उन्होंने कहा कि यहाँ पर फ़िल्म शूटिंग का अनुभव बहुत ही बेमिसाल रहा। अक्षय ने कहा कि वह जल्दी ही बहुत बड़े प्रोजेक्ट की फिल्में उत्तराखंड में शूट करेंगे।