राजस्थान में बाड़मेर जिले में वायु सेना का MIG-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनो पायलेटों की मौत
न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र में रात के समय वायुसेना का लड़ाकू विमान MIG-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। जिला कलक्टर लोक बंधु के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान बायतू क्षेत्र के भीमडा गांव में रात लगभग नौ बजे MIG-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान में सवार दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद श्री लोकबंधु एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव एवं वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि विमान आसमान में धमाके साथ दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिरा और उसके मलबे में आग लग गई जो करीब आधा किलोमीटर के दायरे में बिखर गया। वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश दिये है।
हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख प्रकट किया और ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना के मिग-21 ट्रेनर विमान के दुर्घटना में दो वायुसेना योद्धाओं के खोने से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।