चार वर्ष की सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों को रेलवे भर्ती में मिलेगी कई छूट
नई दिल्ली। सेना में चार वर्ष की सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों को रेलवे में भर्ती के लिए कई प्रकार की छूट दी जाएगी। अग्निवीरों को लेवल वन की नौकरियों में दस प्रतिशत और लेवल टू तथा उससे ऊपर की नौकरियों में पांच प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: गुजरात के गांधीनगर में आज कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सुविधा विभिन्न अराजपत्रित पदों की सीधी भर्ती के कोटे के तहत दी जाएगी। जहां कहीं लागू हो, अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षण में भी छूट मिलेगी। अग्निवीरों के प्रथम बैच को आयु सीमा में पांच वर्ष और उसके बाद के बैच को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। यह छूट विभिन्न समुदायों के लिए निर्धारित वर्तमान आयु सीमा के अतिरिक्त होगी।