इस्लामाबाद। भारत के बाद पाकिस्तान सरकार ने देश में कोविड-19 की वजह से हुई मौतों की संख्या पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। पाक सरकार ने आंकड़े एकत्र करने के लिए संयुक्त राष्ट्र निकाय की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया है। उसने मौतों की संख्या जुटाने के लिए इस्तेमाल किये गये सॉफ्टवेयर में त्रुटि की आशंका जताई है।
आपको बता दें कि WHO की ओर से हाल में जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तान में कोविड-19 से 2,60,000 लोग मारे गए, लेकिन आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या 30,369 थीं। इन आँकड़ों को पाकिस्तान ने सिरे से खारिज करते हुए डब्लूएचओ के इन आँकड़ों को असल आँकड़ों से अलग बताया।