Ganesh Godiyal के बाद अब एक और कांग्रेस नेता ने दिया पद से इस्तीफा, हार की ली जिम्मेदारी
बीते दिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष Ganesh Godiyal ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे देने से कुछ समय पूर्व ही रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर ट्वीट करके बताया था कि सोनिया गांधी चाहती थी की सभी हारे हुए राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को इस्तीफा सौंप देना चाहिए जिसके बाद Ganesh Godiyal ने यह फैसला लिया।
आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए लिखा कि- पीसीसी अध्यक्ष आदरणीय Ganesh Godiyal जी उत्तराखंड विधानसभा 2022 का चुनाव कांग्रेस पार्टी के सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया, जिसके अपेक्षित नतीजे प्राप्त ना होने पर आपने अपनी जिम्मेदारी लेते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से अपना त्यागपत्र आदरणीय सोनिया गांधी जी को प्रेषित कर दिया है।
मैं भी अपनी जिम्मेदारी को आप से संबद्ध करते हुए सोशल मीडिया सलाहकार (मा० प्रदेश अध्यक्ष) के पद से त्यागपत्र देता हूं और मैं कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस पार्टी की सेवा लगातार करता रहूंगा।”
सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पंजाब में भी नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दिया है।