मौसम अलर्ट को देखते हुए प्रशासन गंभीर, एसडीआरएफ भी अलर्ट मोड पर।

अभिज्ञान समाचार / ऋषिकेश। 

मौसम विभाग ने चार धाम यात्रा के बीच अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को शासन प्रशासन गंभीरता से ले रहा है। प्रशासन द्वारा स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया गया है। इसके साथ ही राज्य में एसडीआरएफ को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।

दरअसल प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई स्थानों सहित चार धाम यात्रा मार्ग पर भी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है। और अब बुधवार को भी चार धाम यात्रा मार्ग के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जिस कारण प्रशासन ने चार धाम यात्रा मार्ग पर यातायात सुचारू रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन की तरफ से तहसील प्रशासन को इस पर सतर्क रहने को कहा गया है। अपूर्वा पांडे जिलाधिकारी ऋषिकेश ने बताया कि तहसील प्रशासन आपदा प्रबंधन को लेकर पूरी तरह तैयार है। तहसील मुख्यालय में कंट्रोल रूम भी बना लिय गया है। जिसे जल्द ही सक्रिय कर लिया जाएगा। इसके साथ ही राज्य में एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.