नरेंद्र नगर महाविद्यालय: 10 व 11 जनवरी को निरीक्षण करेगी एडीबी की टीम
नरेंद्र नगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर मॉडल कॉलेज के निरीक्षण और मूल्यांकन के लिए एडीबी एवं बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप की टीम आगामी 10 और 11 जनवरी को कॉलेज का भ्रमण करेगी।
निरीक्षण और मूल्यांकन के दौरान टीम द्वारा अवस्थापना संरचना, एकेडमिक तथा प्रशासनिक कार्यों का सर्वेक्षण,आंकड़ों का संग्रह एवं समीक्षा का कार्य किया जाएगा। मूल्यांकन की निष्पक्षता के लिए (एडीबी) एशियन डेवलपमेंट बैंक तथा बीसीजी की टीम द्वारा कॉलेज के विभिन्न हितधारकों यथा छात्र-छात्राओं ,पूर्व छात्रों, कालेज प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के समूह से वार्ता एवं साक्षात्कार किया जाएगा।
डॉ संजय महर, नोडल अधिकारी, मॉडल कॉलेज राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर ने बताया कि निरीक्षण टीम द्वारा स्थानीय आर्थिकी के आधार पर रोजगार प्लेटफॉर्म्स के अध्ययन के साथ क्षेत्रीय शैक्षिक उन्नति के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए स्टेक- होल्डर्स से चर्चा के बाद सुझाव लिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि 5 जुलाई 2023 को राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर को मॉडल कॉलेज घोषित किये जाने के बाद पहली बार एडीबी की टीम द्वारा कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। रोजगार की संभावनाओं, महाविद्यालय की संगठनात्मक व्यवस्थाओं का आंकलन कर टीम भविष्य के लिए वित्तीय रोड मैप तैयार करेगी जिससे महाविद्यालय के चौमुखी विकास में पंख लगने की पूरी उम्मीद की जा रही है।
बता दें कि 22 एवं 23 सितंबर 2023 को “नैक” पियर टीम के मूल्यांकन के बाद महाविद्यालय को ‘राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद’ द्वारा बी प्लस ग्रेड से नवाजा गया है। इसी कड़ी में प्रभारी प्राचार्य डॉ यू सी मैठाणी ने बताया कि मॉडल कॉलेज के मूल्यांकन के लिए कॉलेज स्तर पर डॉ संजय महर, नोडल ऑफिसर के नेतृत्व में आवश्यक तैयारियां की जा रही है। यह जानकारी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी।