सीएम धामी के हाथों सम्मानित हुए आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल, मिला अति विशिष्ट ‘ब्रह्म कमल सम्मान’
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ को अति विशिष्ट ‘ब्रह्म कमल सम्मान’ से सम्मानित किया है।
विगत दो दिवस से देहरादून के ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन के दूसरे दिन समापन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डॉक्टर चन्डी प्रसाद घिल्डियाल संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक की बड़ी जिम्मेदारी के साथ-साथ ज्योतिष के माध्यम से उत्तराखंड ही नहीं अंतरराष्ट्रीय समाज का मार्गदर्शन करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं, जो एक चुनौती पूर्ण कार्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राज्य पुष्प है, और हमारा मानना है कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल पूरे अंतरराष्ट्रीय जगत में उत्तराखंड से फैल रही इस दिव्य पुष्प की सुगंध के समान महक रहे हैं, इसके लिए उन्हें यह अति विशिष्ट सम्मान पूरे देश में पहली बार दिया जा रहा है।
सम्मान प्राप्त करने पर डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि वह शिक्षा और संस्कृत शिक्षा के विकास के साथ-साथ भारतीय सभ्यता और संस्कृति के मूल में जो पूर्ण विज्ञान ज्योतिष है, उसके प्रति युवा पीढ़ी को भी जागरूक करना चाहते हैं। उन्होंने पूरे देश में पहली बार ब्रह्म कमल सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। मौके पर पूरे देश से ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ उपस्थित थे।