यूकेपीएससी पटवारी पेपर लीक मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार…

उत्तराखंड में बहुचर्चित पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एसआईटी ने पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर उन्हें पेपर रटवाया था।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आरोपी डेविड निवासी बाकरपुर लक्सर ने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूलने के बाद उन्हें बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में प्रश्नपत्र रटवाया था। आरोपी डेविड को भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ न्यायालय स्पेशल जज सर्तकता देहरादून की ओर से गिरफ्तारी का अधिपत्र जारी किया गया था।

बताया जा रहा है कि आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल की तरफ से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूलते हुए शैक्षिक दस्तावेज लेकर बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में पेपर रटवाया था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…