आपदा: केदारनाथ धाम मे फंसे 90 तीर्थयात्रियों का दल गंतव्य को हुआ रवाना…

चमोली। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ क्षेत्र के जंगलचट्टी (लिनचोली) में बुधवार 31 जुलाई बादल फटने के बाद श्री केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की सहायता हेतु कदम उठाये है।

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अनुसार तीर्थयात्रियों को मंदिर में दर्शन के पश्चात उचित सहायता मार्गदर्शन दिया गया है कि बरसात के दौरान सुरक्षित स्थानों में रूके।
उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि मार्ग की स्थिति ठीक होने
एवं मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए यात्रा करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के दिशानिर्देशन में केदारनाथ क्षेत्र में राहत तथा तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू कार्य तेजी से हुआ है सभी यात्री सुरक्षित है तथा अपने गंतव्य को प्रस्थान कर रहे हैं। वही आज 90 तीर्थयात्रियों का दल श्री केदारनाथ धाम से प्रशासन एवं मंदिर समिति की देखरेख में जाला चौमासी- कालीमठ पैदल मार्ग से गंतव्य को रवाना हो गया।
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ने तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ हैलीपेड के निकट भंडारा आयोजित किया।

श्री केदारनाथ धाम से श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी/ श्री केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया है कि श्री केदारनाथ मंदिर में बीते बुधवार देर शाम 31जुलाई दर्शन हेतु 2965 तीर्थयात्री पहुंचे थे उनमें से कुछ वापस गुप्तकाशी सकुशल पहुंच गये थे कुछ तीर्थयात्रियों को लिनचौली से रैस्क्यू कर प्रशासन द्वारा हैलीकॉप्टर से गुप्तकाशी पहुंचाया गया। कल शुक्रवार को भी एमआई-17 ने उड़ान भरी तथा 15 तीर्थयात्रियों को गौचर तक पहुंचाया गया वहीं केदारनाथ में मौसम बदल रहा है इसलिए हैली सेवाएं समय से नहीं चल रही हैं। आज शनिवार प्रात: केदारनाथ धाम से 90 तीर्थयात्रियों का दल एनडीआरएफ/ एसडीआरएफ एवं पुलिस सहित मंदिर समिति की देखरेख में जाला चौमासी के 22 किमी पैदल मार्ग से कालीमठ को रवाना हो गये कालीमठ से तीर्थयात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जायेगा।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी ने अवगत कराया कि मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह अपने स्तर पर केदारनाथ धाम में मौजूद तीर्थयात्रियों की समस्याओं को सुना रहे हैं तथा यात्रियों को हो रही परेशानियों का निराकरण भी कर रहे हैं श्री केदारनाथ धाम में 250 से 300 लगभग तीर्थयात्री मौजूद हैं मंदिर समिति द्वारा तीर्थयात्रियों का यथा संभव ध्यान रखा जा रहा है विगत दिनों से मंदिर समिति की ओर से तीर्थयात्रियों को केदारनाथ हैलीपेड पर फल‌ वितरित किये गये आज भंडारा लगाया गया जबकि प्रशासन एवं जीएमवीएन ने तीर्थयात्रियों के लिए पीने का पानी, बिस्कुट, नमकीन उपलब्ध कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…