उत्तराखंड में मौसम ने बदला रुख केदारनाथ में 5 तो हेमकुंड में 3 इंच बर्फबारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी यात्रियों को खराब मौसम में यात्रा न करने की सलाह
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
उत्तराखंड में बदलता मौसम लगातार यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। केदारनाथ में 5 इंच और हेमकुंड में 3 इंच बर्फबारी हुई है। जिस कारण यात्री और कारोबारी खासा परेशान दिख रहे हैं। मंगलवार सुबह से ही जिले में बारिश हो रही है। बारिश के कारण यात्रा रोक दी गई है।
गौरीकुंड से घोड़ा खच्चरों की आवाजाही भी रोकी गई है। पैदल चलने वाले यात्रियों को 12:00 बजे तक सुरक्षित स्थानों पर रोकते हुए यहां से यात्रा करने की अनुमति दी गई है। वहीं नीचे आने वाले यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरते हुए यात्रा करने को कहा गया है।
सोनप्रयाग की सेक्टर अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:00 बजे से सुरक्षा और खराब मौसम के कारण यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोका गया है। जबकि इससे पहले केदारनाथ के लिए 10,230 यात्री रवाना किए गए। जबकि गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए 12:00 बजे तक 1,320 यात्री रवाना हुए। प्रशासन द्वारा सभी सेक्टर अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं, कि मौसम के खराब होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही पैदल मार्ग पर आवाजाही कराई जाए। केदारनाथ से गौरीकुंड आने वाले यात्रियों की आवाजाही कुछ समय तक रुक- रुक कर जारी रही। खाना की है भारी बारिश होने के कारण यात्रियों को बीच बीच में रोकना पड़ रहा है ।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी से जब पत्रकारों ने पूछा कि केदारनाथ यात्रा को बार-बार रोका जा रहा है जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं। तो इस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम में मंगलवार को काफी बारिश हो रही थी। इसलिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि मौसम के अनुसार ही यात्रियों को आगे बढ़ने के निर्देश दें। सीएम धामी ने कहा कि सरकार चार धाम यात्रा को पूर्णतया सुरक्षित रूप से संचालित करना चाहती है। इसलिए वह लोगों से अपील करते हैं कि खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए कुछ समय के लिए यात्रा को स्थगित कर।